top of page

हनुमान भजन

Hanuman Bhajan

कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया
अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी
श्री राम की गली में तुम जाना वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
बजरंगबली हनुमान तेरा जग में डंका बाज रया
बजरंगबली हनुमान तेरा जग में डंका बाज रया
राम भक्त हनुमान हमारे घर आ जाना
वाह रे वाह मेरे बाला जी, तेरी हवा गगन में घूम रही,
नच नच राम नू मनावे | मेरा वीर बजरंगी
मेरे बाबा बजरंगी तेरी जय जयकार मनाएंगे
जरा घूमने तो घाटे चलिए वहां रहते बालाजी सरकार हैं,
बालाजी दरबार पर भरोसा होना चाहिए
बाबा की दया ते म्हारे ढ़ोल बजगे कोठी बंगले तो अनमोल सजगे
बजरंगबली तेरा हम दर्श अगर पाएं
राधे श्याम वंदना सीता राम वंदना अंजनी के लाल को तो बार बार वंदना
तेरे दर पे खड़े युग बीत गए मेरे संकट काटो बाला जी
अंजनी का लाला मेरे घर आया.....
रक्षा करेंगे हनुमान जी जयकारा बोलो जोर से
अंगना में खेले री छोटो सो बालाजी
ओ लडडू राम नाम का खालै तेरा हो जायेगा कलयाण
सब झूमो नाचो गाओ मिलजूल के ढोल बजाओ बंजरंगी आज है जन्मे मिलकर मंगल गाओ
छोटा सा बालाजी यो कमाल कर गया दर्शन देके भक्ता न निहाल कर गया
मेरी खो गयी राम माला बालाजी तेरे मंदिर में
लो आ गया बजरंग बाला वो लाल लंगोटे वाला
नाच रहे हनुमान राम गुण गा गा के,
कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा यह काम
मैं तो नाचू बन कर मोर बालाजी तेरे चरणन में
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा,
जो खेल गये प्राणो पे श्रीराम के लिए
मेरी खो गयी राम माला बालाजी थारे मंदिर में
जब जब भी संकट का मुझ पर, घेरा होता है,
हनुमान जी स्तुति दोहे
हनुमान जी स्तुति दोहे
मैंने दीखे जा हनुमान सखी
मुझे लगन लगी है तेरी अब कर दो मन की पूरी
आया जन्मदिन बजरंगी का,मिलकर हम सब बोलो यू,हैप्पी बर्थ डे टू यू........
हनुमान को खुश करना आसान होता है
मेरे बाबा बंजरंगी नी मै तेरे रंग रंगी
बधाई हो बधाई हनुमान जन्मदिन तेरा आ गया|
बालाजी के नाम के जय कारे होने चाहिए
हम दीवाने है तेरी गली के ओ बंजरंग बली
हमारे ऐसे हैं हनुमान, संकट मोचन संकट हरते, रखें सभी का ध्यान।
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली
बाजे रे शंख और नगाडे अंजनी के घर ललना पधारे
कलयुग में डंका बजता है, दोनों देव महान है,
लाल लंगोटा, लाल सिंदुरी, बदन पे सांजे है,
जरा कह डालो एक बार बाबा मेरा है
श्री राम की गली में तुम आना वहा नाचते मिलेंगे हनुमाना
संकटमोचन हनुमानाष्टक
बजरंग बाण
आना पवन कुमार हमारे हरी कीर्तन में
छोटा सा हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की 
नए साल में बाबा तुमसे वादा एक निभाएंगे
ना स्वर है ना सरगम है ना लय ना तराना है
मैं बजरंग मनाना जी चाहे दुनिया ताने मारे
सुनो बजरंगबली राम को जानते हो कैसे, जानकी पूछती है ऐसे
ओ सालासर के राजा मै दर तेरे आवा जावागा कर कृपा
किसको कहूं मैं अपना किसको कहु पराया,
छोटे छोटे घुंगरू छोटे छोटे पांव
बालाजी लो संभाल कहीं ना खो जाऊं
ले खड़ताल भवन में नाचे देखो मां अंजनी का लाला
जलती रहे जलती रहे तेरी जोत बालाजी जलती रहे
तेरी चौखट पर हो बाबा जिंदगी सजने लगी
मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है
देर करते क्यों गणपति आने में
वीर हनुमाना अति बलवाना राम नाम रसियो रे
कलयुग में डंका बजता है दोनों देव महान है
कीर्तन में अब रंग बरसने वाला है
भूत पिशाच निकट नहीं आवे संकट भी टल जावे
खुश होंगे हनुमान राम राम किए जा
दुनिया में देव हजारों है
हनुमान चालीसा
हे दुख भंजन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार
छोटा सा मंदिर बनाऊंगा
दुनिया चले ना श्री राम के बिना
बालाजी दरबार पर भरोसा होना चाहिए
हनुमान को खुश करना आसान होता है
दुनिया में तेरा नाम अमर है
bottom of page