top of page

साई भजन

Sai Bhajan

ऐसी कृपा कीजिए मुझ पर साई नाथ मरते दम तक न छूटे तेरा मेरा साथ
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, मुझे रोज बुलाती है तेरा दर्श कराती है,
नाम जितना लिया प्यार बढता गया मै कैसे करु साई तेरा शुक्रिया
जे तू फड़दा ना साडी बाहँ, असां रुल जाना सी
पालकी है आई बैठे मेरे साईं
साईं राम साईं श्याम साईं भगवान शिर्डी के दाता सबसे महान
मुझे नहीं चाहिए अब कुछ ओ मेरे साईं प्यारे
एक फकीरा आया शिरडी गांव में
शिर्डी में जो महसूस किया मैं आज उसे दोहराता हूं
साईं नाथ तेरे हजारों हाथ
पालकी है आई बैठे मेरे साईं
मैं तेरी राहों में पलकें बिछाए
जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते हैं
साईं ने जहां जहां भी ज्योत जलाई है
bottom of page