top of page
Bhajan Potli
LYRICS
STORIES
शिव जी भजन
Shiv ji bhajan
देखो अमरनाथ विच जाके भोला बै गया बर्फ जमा के
भोले बाबा को मना कर देख दुःख सारे मिट जाएंगे
तेरा डमरू सोना वजदा ओ भोलया
आओ मेरी सखियों मुझे मेहंदी लगाओ
तेरा देखेया परोना नी गोरा
फिरनिया गोकुल दिया गलियां
भोले ने धोटी भांग जुल्म कर डारो
कण कण में ओम समाया है प्रभु कैसी तुम्हारी माया है
भोले नाथ तुम्हारे मंदिर में ये अजब नजारा देखा है
मै नित नित सगन मनावा व्याह मेरी गौरा दा
इक तारा वजदा नी सहेलियों गोविंद गोविंद कैंहना
भोले मैं ना चलूंगी तेरे साथ गंगा मैया यूं शिव से कहने लगी
यार दी यारी ते यारा नू है मान
दर उते आ गए ने भगत भोलेया
घोट घोट के पीलो बूटी शंकर जी दे नाम दी
आज भोलेनाथ की शादी है
Tu le bhole ka Naam Amrit barsega
मेला मेला मेला मेरे भोलेनाथ दा मेला
आ गई शिवरात भांग घोट लै नी गोरा
बैल पर सवार होके आजा भोलेया
कैलाश पे डमरु बजा कर देख लो
गौरा फेरे पढ़े भोले बाबा के साथ....
शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा,
भोले तेरी आए याद भोले आ जाना
ऐंसा डमरू बजाया भोलेनाथ ने
जय भोले भंडारी तेरे दरबार के सदके
डमरू वाले ने तान मीठी जई सुनाई ऐ बल्ले बल्ले बल्ले शिव शंकर ने कराई ऐ
मुझे भोला मिला जब से ये मेरा दिल दीवाना है।
बड़ा प्यारा है नागों वाला हार नी भोले
बड़ा प्यारा है नागों का वाला हार ये भोले
गौरा रानी के नशीले नैना भोले से लडे
पी के भंगिया झूमे भोले कंधे कावड़ उठाई से,
मेरे नागा वाले शंकर जी मैं प्रीत तेरे नाल लाई होई ए
वन विच डमरु खड़के गौरा ने वाजा मारिया
भोले का जयकारा तू लगा के देख लै
यारी लाणी ए ते ला ले मेरे शिव भोले दे नाल
तूने मुझे बुलाया भोलेनाथ जी मैं कावड़ लेकर आया भोलेनाथ जी
जब भोले का ध्यान लगाया, श्री राम जी को अंदर पाया।
गौरा मचल गई मायके चली गई ताला लगा गई कोठरिया मे
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय हर हर भोले नमः शिवाय
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
हरि ओम नमः शिवाय मेरे बम बम भोला आए
मेरा शिव सन्यासी हो गया भक्तो के वेडे मे
सूरज जब पलकें खोले मन नमह शिवाये बोले।
नमो नमो जी शंकरा
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में
अपने भोले बाबा से जाकर मिलेंगे
इतनी सी बात भोले मेरी मान जाना
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ भोलेनाथ रहे
मेरे भोले जी दा डमरू कितथे वजया
शिव पंचाक्षर स्त्रोतम
भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई,
सुबह सुबह ले शिव का नाम
अजब रूप धारे शिव जी हमारे
सुबह सुबह ले शिव का नाम
बम भोले बम भोले बम बम बम
बिन पिए नशा चढ़ जाता है जब सूरत देखूं भोले की
सजा है दरबार भोले का चलो दर्शन को चलें
मेरा शिव सन्यासी हो गया
हे शंभू बाबा मेरे भोलेनाथ
bottom of page