हे प्रभु मुझे बता दो चरणों में कैसे आऊँ हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ, माया के बंधनो से, छुटकार कैसे पाऊँ, हें प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ ना जानु कोई पुजन, अज्ञानी हुँ मैं भगवन, करना कृपा दयालू, इसे कैसे मैं दिखाऊं, हें प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ मैं हुँ पतित स्वामी, तुम हो पतित पावन, अवगुण भरा ह्रदय है, इसे कैसे मैं दिखाऊँ, हें प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ अच्छा हूँ या बुरा हूँ, जैसा भी हूँ तुम्हारा, ठुकराओ ना मुझे अब, चरणों में सिर झुकाऊं, हें प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ हे प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ, माया के बंधनो से, छुटकार कैसे पाऊँ, हें प्रभु मुझे बता दो, चरणों में कैसे आऊँ