top of page

विवाह गीत

Vivah Geet

भाई करेले वालेया दे जा करेले
फुला दी बहार राती आयो न, शावा राती आयो न
हाय शरमाऊ किस किस को बताऊ
मानो बन्ना मानो बराबर लड़ूँगी दिल्ली के हाई कोर्ट में दावा करूँगी
जोडी बडी सोनी लगदी
बेटियां क्यों पराई हैं
बननी करे फोन पर बात
बनी करे फोन पे बात
मक्खन ते सिंदूर रंग माहिये दा
अपने-अपनी बीवी पर सबको गुरूर है
बनी करे फोन बात
बन्नी तेरा बन्ना दीवाना हाय राम सखियो को मारे ताना
दोनों कुल की लाज लाड़ली, रखना आज संभाल, बाबुल का घर जन्म भूमि है, कर्म भूमि ससुराल
आओ मेरी सखियो मुझे मेहँदी लगा दो, मुझे श्याम सुन्दर की दुल्हन बना दो ,
बधाई हो बधाई बन्ने की शादी आई मैंने न्योता दिया भगवान को
हमारे श्याम आज दूल्हा बने है,
चुप चुप खड़े हो जरुर कोई बात है बन्नो से बन्नी की पहली मुलाकात है
लाडो हमारी है चांद तारा वह चांद तारा वर मांगती है
माला डालेगी बनी वरमाला डालेगी
जन्म जन्म का साथ है बन्ना-बन्नी तुम्हारा बन्ना-बन्नी तुम्हारा
ढोलक पीतल की मॅगवा दे टनाटन नाचू सांवरिया
राधा रानी तेरी जोड़ी बनी रहे तेरी मांग सिंदूर से सजी रहे
दुल्हा बने है श्याम सुन्दर दुल्हन राधा रानी हमारी
बंसी वाले ने यह दिन दिखाया मेरी लाडो को दुल्हन बनाया
कुछ ना छिपा ऊगा सबको बताऊंगा तुझको कसम से बन्नी, अपना बनाऊगा
जून का महीना बन्ना मचावे शोर ,
गीत रतिजगा में सब देवताओं का गीत गीत
फूलों सा चेहरा तेरा कलियों सी मुस्कान है
ये पर्दा हटा दो, जरा मुखड़ा दिखा दो
सावन का महीना पवन करे शोर मंडप नीचे आजा बन्नी बन्ना मचाए शोर
बन्नी कब से खड़ी तैयार, बन्ना लेजा अपने साथ
बन्नो तेरी जोड़ी बनी रहे तेरी मांग सिंदूर से सजी रहे
मेरी प्यारी बन्नो रानी तू इतना ना करियो सिंगार नजर तोहे लग जाएगी
हल्दी चढ़ा के, कंगन बंधवा के, हमारी गली आ जाना
मैया मेरी बेटी को, ऐसा घर-बार मिले
जय सियाराम जय जय सियाराम ऐसी बन्नी इसे देना भगवान
बाबुल का ये घर गोरी बस कुछ दिन का ठिकाना है
आई है मेरी बन्नी सोलह सिंगार करके
बन्ने सिटी क्यों बजाई मैं तो आ रही थी
bottom of page