top of page

देवी भजन

Devi Bhajan

मेरी मैया ने ओडी है लाल चुनरी थोड़ी केसरिया थोड़ी सी लाल चुनरी
मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है
असा लड़ तेरा फडेया मां वैष्णो रंग नाम वाला चड़ेया मां वैष्णो
जिन्हां दे सिर उत्ते हाथ मैय्या दा उन्हानु कादा डर वे लोकों
मैय्या का ये रूप सुहाना लगता है
मैरी माॅ दे नवरात्र आये पगता नू पा दो चिठठीया
मेरी मां नु गिनती नहीं आंदी
हुण आजा मेरी महारानी
मैं ता मैया जी दे दर उते जाना
मंदिर मे मैया हनुमंत से झगडी
आज सजया ए दरबार मात मेरी आएगी
अज खुशिया दे वेड़े तेरे करके
भवना दा नजारा लगदा बड़ा प्यारा
मुझे घुंघरू बना लीजिए चरणों से लगा लीजिए
हाय रे मैया तेरो लागूरिया
तालियां बजा के सोनी मैया नू माना लैए
आजा माॅ आजा सोने मंदरा नू छोड के
जेडी कटरे च रेंदिए मै लाल हां उसे माई दा
जिस घर में मैय्या का सुमिरन होता उस घर में हर पल आनंद होता
दरबार तेरा मैया हुण छड़या नहीं जान्दा
झंडा झूलदा घुघरूवा वाला
मैय्या का चोला लाल
तेरी छमछम पायल बाजे री ओ मेरी शेरावाछम ली
लाल चूड़ियां चढ़ाऊ चुनरी गोटे वाली लाऊ
चुनिया लालो लाल मां दिया चुनिया लालो लाल
आजा मां आज सोने मंदिरा नु छोड़ के
मैया जी तेरे नैन बड़े सोणे
चल संगते मां दे दर चलिए
ले लो ले लो नी मैया मेरी वंडे चूड़ियां
बोलो भक्तो जयकारा शेरावाली दा
कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके चली आना मैया की चली आना
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
शेरावाली ने आना है घर मेरे मैं गोटे लावां चुन्नियां नू
मुझे तूने मैय्या बहुत कुछ दिया है तेरा शुक्रिया है
पिला दे ओ मैया अपने नाम की मस्ती
तेरे भगत बुलांदे ने मैया देख मंदिरां विच आके
चिट्ठी आई है मैया की भक्तों हो जाओ तैयार चिट्ठी आई है
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार
तेरी छमछम पायल बाजे री ओ मेरी शेरावाछम ली
चुनिया लालो लाल मां दिया चुनिया लालो लाल
ले लो ले लो नी मैया मेरी वंडे चूड़ियां
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार
ओ मैया तेरा सोलह सिंगार है
शेरावाली ने आना है घर मेरे मैं गोटे लावां चुन्नियां नू
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार
चलो चलिए गुलाबी रूता आयियाँ सानु माता ने चिट्ठियां पायियां
सज धज के मैया जी घर आई लोगों में दीवानी हो गई
तेरा बनया ए चोला कमाल मन्दरा च रहण वालिये
बुहा खोल माँ बैजा कोल माँ,
जग रुसदा ते पावे रुस जावे, तु रुसी ना मां शेरावालिए
माफ करी साडा बोल्या चालेया माफ करी
माई मैं थारी बेटी हूँ, रखियो मेरी लाज,
बिन मांगे तुमने सब दे दिया मां, तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया मां
धरती गगन में होती है तेरी जय जय कार हो मईया
हे सरस्वती माँ ज्ञान की देवी कृपा करो, दे कर वरदान हे मात मेरा अज्ञान हरो
माता ओ माता मैं ज्योत जगाता,सारा जहाँ है गुण तेरे गाता
मेरी औकात से ज्यादा मुझे मईया दिया तूने
मैं बालक तू माता शेरावालिये है अटूट यह नाता शेरावालिये
बारी बरसी, खटन गया सी - नवरात्रि पंजाबी बोलियां
माँ शारदे तुम्हे, आना होगा,वीणा मधुर बजाना होगा,
जब जब देखु मैया तुमको आता है ये ख्याल क्यों, नजरे उतार दू नजरे उतार दू,
मेरी मैया जी अमर सुहाग रखना मेरे चूड़ा और चूनर का ख्याल रखना
मईया मेरी विनती कबूल करना अमर हमारा सुहाग रखना
आओ आओ सुहागन आज, करवा मां की पूजा करें
सोने सोने मंदरा उते हो रही जय जय कार
गंगा मैया में जब तक के पानी रहे
मय्या के सिर पर लाल चुनरी, लाल चुनरी गोटेदार चुनरी
देदो अपनी पुजारन को वरदान माँ के जब तक जियु मैं सुहागन जियु,
मेरी मैया मेरे घर आई शेरावाली मेरे घर आई मैं तो झूम झूम गांऊ रे बधाई
अम्बे माँ अम्बे माँ ऐसा वर दीजिए में सुहागन रहु उम्र भर के लिए
नचदी द्वारे तेरे आवा शेरावालिऐ
गौरा रानी ने भेजा सुहाग सुहागन तेरे लिये
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया, मैने मांगा जो उससे भी ज्यादा दिया।
नी मैं घुट के कलेजे नाल लाई,चिटठी आई शेरावाली की,
छनछन पायल की झंकार दाती ऑ पहुँची दरबार भक्तो जय बोलो
नी ऐ सोनी सोनी कौन शेरावाली शेरावाली
बहुत नाज करते है आप पे हम,
सावन तेरा जद आवदां ठण्ड पावदां मेरा नी माये मेरिये
मैया जग दाता दी कह के जय माता दी
मैहदी का रंग बडा लाल ले आऊ हर साल लगाऊ माॅ के हाथों में
तेरा शुक्रिया मां तेरा शुक्रिया
सावन की बरसे बदरिया मां की भीगी चुनरिया
सावन की बरसे बदरिया मां की भीगी चुनरिया
बड़ी भागां वाली होंदी ऐ ओ थां, के जिथ्थे मां दी जोत जगदी।
सानु वी ले चल नाल वे माँ दे दर जाणं वालयां
चरण शेरावाली दे मै मल मल तोनी ऑ
भक्तों के घर भी माँ मेरी, आती रहा करो,
मेरी मैया जी के गोरे गोरे हाथ मेहंदी मै लावां
बाजी सांसों की शहनाई, मैया निर्धन के घर आई,
रथ कलकतियों चलया अज महाकाली दा
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना अटल सुहाग मैया सदा रखना
आँखों को इंतज़ार है मैया जी आपका
जे तू ना फडदी बाँह असा रूल जाना सी
मैया जी सानु भूल ना जावी साड़े वल फेरा पावी
बाजी सांसों की शहनाई, मैया निर्धन के घर आई,
मायें नी मेरी वार क्यों लगाइए ने देरियाँ,
मैया मुझे मालूम नहीं तुम्हें कैसे सजाया जाता है
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे...
तुम्हारे प्यार के नगमे मैं दुनियां को सुनाती हुं।
किथे चली मां शेर सजा के जंगलां नु
दे चरनां दा प्यार माये नी मैनू रख ले सेवादार
दिल्ली शहर में, हरी नगर में, मंदिर बना है बड़ा प्यारा, संतोषी माँ का
बेटियां क्यों पराई है
मगीं मैं मुराद सदा तेरे कोलो लई ऐ
मुझे मैया ने बहुत कुछ दिया है, तेरा शुकरियाँ माँ बड़ा शुकरियाँ है,
कभी फुर्सत हो तो जगदम्बे, निर्धन के घर भी आ जाना
अंबे मांँ द्वार खुलवाओ, तेरी पूजा को आया हूँ,
रंग बरसे, रंग बरसे दरबार मैया जी तेरे रंग बरसे ।
आँखों में हों आंसू और होठों पे माँ का नाम
देदे थोडा प्यार मैया तेरा क्या घट जाएगा।
मैं चढ़दी जावा माँ तेरियां पहाड़िया
भगतो के घर कभी आजा शेरावाली
मैं तेरे बिन रह नहीं सकदी माँ मैनू तेरी आदत पे गई ए,
भूल भुलेके जदो साडी याद आये सानु याद कर लई,
मेरा किसे ना पूछिये हाल माँ मैनु ला चरना दे नाल माँ
आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा |
मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे इतना दिया मेरी माता
भगतो को दर्शन दे गयी रे एक छोटी सी कन्या
नजर ना लावे कोई अज मेरी मईया आई ए
किस घडया कमाल मईया का बाहीं चूडा लाल
लगन शेरावाली से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा
ईक तू सच्ची सरकार माँ झंडेया वाली
तेरा बिछौडा दातिये हुण मेथो सहा ना जाये
रटते रटते नाम मैया का मैं तो दीवानी हो गई
आज मेरी मां ने आना है सारे जय माता दी बोलो
108 नाम की दुर्गा माला ( देवी जी के 108 नाम)
जी चाहे बार-२ तुम्हें देखती रहूँ एे हुस्न के सरकार तुम्हें देखती रहूँ
धन्य धन्य तेरी गोद माता जने सुत योद्धा
सुहागन हो सुहागन को न कुछ चाहिए ना कुछ चाहिए
दर्शन के प्यासे नैना ने तेरी आण दी आस लगाई हुई ऐ
जब मैंने भवन सजाया मैया छम छम आई
ओ माँ मेरी पत्त, रखिओ सदा लाटां वालीए
नित खैर मंगा दर ते माँ तेरे
मैया अमर करो सिंदूर सुहागन बर मांगे
अंबेशेरावाली मा नू मना के वेख ले जे यकीन भी ना आवे आजमा के देख ले
बन के सवाली तेरे दर उते आवा मेरा जी करदा
अहोई माता अहोई माता पूजा स्वीकार कर लेना
आजा आजा एक बार मेरी प्रभावशाली माँ
किस घड़या कमाल मईया का बाही चूङा लाल
चुन्नी मैं बनाई पाई पाई जोड़ के रख ले तो मान साडा चुन्नी ओढ़ के
किस घड़या कमाल मईया का बाही चूङा लाल
आंखों में है आंसू और होठों पे मां का नाम
पर्वत पर डेरा है बड़ा जलवा तेरा है
वे सुनारिया कर्मा वालिया मेरी माई दी नथ बनाई बे
दिल च बसाया तैनू किवे छङ देवा मै
तेरी उदारता का मां पार है नहीं
चिंतपूर्णी चिंता हर लो मेरीयां
वह दिल कहां से लाऊं तेरी याद जो भुला दे
जोत से जोत जगाते चलो
अंबे तू है जगदंबे काली जय दुर्गे खप्पर वाली
जगदंबे भवानी मैया तेरा त्रिभुवन में छाया राज है
दे दो थोड़ा प्यार मैया
तु आ जा माँ
मझधार में है नैया
आँखें थक गई या तक तक राह
तू ते अज वीं ना मनी गल मेरी
ओ माँ तेरे नाल मेरा गल्ला करन नू जी करदा
bottom of page