top of page

गुरुदेव भजन

Gurudev Bhajan

पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया, तन का रहा ना होश रे मन भी बदल गया,
सतगुरु पाया ते हो गई आं निहाल नी सईयों
दयालु नाम है तेरा दया की हड़ताल मत करना
जिहांदे सिर उत्ते हाथ गुरां दा उन्हानु कादा डर वे लोकों
दाता जी असा तेरा जन्मदिन मनावना
अज रलमिल दैयो बधाईया मेरे हारावाले आऐ
गुरा दा दीदार दीदार मेनू हो गया
जिन्हां दे सिर उत्ते हाथ गुरां दा उन्हानु काहदा डर वे लोकों
मुझे इतना प्यारा गुरु मिला गुरु का सोहना दरबार मिला
मेरे सतगुरु आ जाओ, अंखियां तरस रहियाँ,
बड़े अच्छे लगते हैं मेरे गुरु जी बड़ा मंदिर ये ब्लेसिंग्स और शिवजी।
किन्ना सोहणा खुशियां दा दिन आ गया जन्मदिन साड्डे गुरु जी दा आ गया
जब आएंगे गुरु महाराज खुशियां मनाएंगे
मैनु इतना प्यारा गुरु मिला, गुरु दा सोणा दरबार मिला।
मैनु इतना प्यारा गुरु मिला, गुरु दा सोणा दरबार मिला।
गुरु रहमत से तर जायेगा पार भव से उतर जायेगा
जे 'सुख पाना ए चल संता दे कोल
ओ मैं सत्संग दे बिच चलीया, माँ मेनू रोकी ना
लेलो सत्संग मिठिया गनेरिया मेरे सतगुरु ने लाईया ने टेरिया
तकदया तकदया सोणया तैनू मैनू चढया ऐ खुमार ओय मै सदके जाॅवा
दुगी दुगी नदिया पुराना पेय वेहदा किसे न फडी मेरी बाह,
आज आई घड़ी खुशियां वाली आई संगत भागां वाली
बधाईयाँ होन बधाईयाँ बधाईयाँ जी बधाईयाँ
मेरे सतगुरु का श्रिंगार,गल्ल फूलों के हार,
गुरु ने ऐसा प्यार किया है, अब ना कोई चाह बाकी।
जन्मदिन गुरू आ दा आया खुशियाँ नाल के अज मैनू नच लेण दे
मैं बलिहारी सतगुरु तेरे, गुरु जी आये साडे वेडे।
मै तेरी पतंग दातया तेरे हथ डोर
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया
ना दौलत ना शोहरत बड़ी चीज है
गुरु बिन ज्ञान गंगा बिन तीर्थ, एकादशी बिना व्रत कहाँ है ?
झूठी माया से बंदिया है प्रीत तेरी,
राम सोणे श्याम सोणे ओ मेरे सतगुरु प्यारे बड़े सोणे
मेरे नैना विच्च सतगुरु आन वसेया, नयन खोला किवें
सानू पल पल बक्शणहार सहारा तेरा है
ना कर सोच-विचार, गुरु तेरा राखा हैं,
आए आए मेरे घर संत प्यारे आए,
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बता दो कैसे तारों गे
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है। करते हो तुम गुरु जी, मेरा नाम हो रहा है|
सुध बुध खो गई, मेरी मैं नू कहदां है हर कोई,
हे गुरू जी हमें दुनिया की बुराई से बचाना
जीवन तुमने दिया है संभालोगे तुम
संतन के संग लाग रे तेरी अच्छी बनेगी
मेनू दीसदा सहारा इको तेरा सहारा मेरा होर कोई ना
गुरुदेव मेरे दाता, हमको ऐसा वर दो
बुहा खोल दे मंदर दे पहरेदारा के अंसा वी दीदार करना
तेरेयां चरणा च मेरी अरदास दाता,
कुछ ऐसि करनी कर प्यारे ये जनम ना बारम्बार मिले
मेरे गुरु देव वृदावन वसा लोगे तो क्या होगा,
सतगुरु प्यारे मेरे, सदके जावां, तेरे होंदेया मैं क्यो घबरावां
तेरेआ चरणा विच मेरी अरदास दाता
नाम दा जाम पिला मेरे सतगुरु आवन प्रेम हिलोर थो
कठठे होये ने अज गुरा दे प्यारे ऊॅची ऊॅची गुरु जी दे बोलन जयकारे
मेरे सोनया खैरा मै तेरियाॅ मंगा
सदक़े मैं जावाँ वारी मैं जावाँ
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं
आज लोहड़ी का दिन है आया बधाई हो बधाई सबको
चारों तीर्थ धाम आपके चरणों में
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता
जहां सतगुरु आते हैं वहाँ खुशियां आती है
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं सकता
जहां सतगुरु आते हैं वहाँ खुशियां आती है
गुरु मेरी पूजा गुरु गोविंद
सतगुरु जी तेरे प्यार दी बरसात होंदी रवे
चंगा लगदा नई जग विच रहना गुरुजी तेरे कॉल बसना
गुरु जी की कुटिया को मैंने फूलों से सजाया है
सागर से भी गहरा मेरे गुरु का प्यार है
मेरे सतगुरु जी तुसी मेहर करो
कर कृपा मेहरा दे साइयां कट दुखा दीया जंजीरा नू
अंग अंग चढी नाम दी खुमारी गुरु ने ऐसा रंग सुटया
तेरी कृपा ही मेरा सब कुछ ओ मेरे सतगुरु प्यारे
सतगुरु मैं तेरी पतंग
ऐसा क्या काम किया हमने तेरा मेरा हाथ जो तूने थाम लिया
कर किरपा मेहरा दे साईं
शिव भोले का रूप है मेरे गुरु जी
पा कर के प्यार आपका जीवन बदल गया
हे गुरु देव प्रणाम आपके चरणों में
तू मेरा जीवन आसरा मेरे शहंशाह मेरे सतगुरु प्यारे
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना
गुरुदेव ने मेरे मन में ज्ञान की ज्योत जगाई
सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे
bottom of page