top of page

गणेश भजन

Ganesh Bhajan

गोदी में उठा लो मेरी मां गजानन छोटे हैं
हरी हरी दूरबा चढ़ाऊं कैसे, मेरा रूठा गजानन मनाऊं कैसे।
ए हो जईया खुशियां ले आवी गोरा लाड़लेया
गलियो मे मेरी आओ ओ गौरा माॅ के लाडले
गौरी के नंदन की हम पूजा करते है ॥
मेरे दस दिन के मेहमान गजानन बैठे रहियो।
तेरी उतारूं नजरिया ओ रिद्धि सिद्धि के सांवरिया
फूलो से सजाया दरबार गजानंद आ जाना
गोरा सारी दुनिया मानव तेरे लाल को
सब देवों ने फूल बरसाये, गणराज गजानन आये
ओ गोरा के लाल गजानन आ जाना
ठुमक ठुमक चले आईयो रे मेरे छोटे गजानन
गौरा लाल सब नूँ, निहाल कर देदा ऐ,
पान पत्तों से निकले गणेश ललना।पान पत्तों से निकले गणेश ललना।
दो दो दुल्हनिया के बीच फँस गए गणराजा
गौरातेरा लाल बडा प्यारा लगे
मंदिर में ढोलक बाजे
इस जीवन में दे दो दर्शन2 लूंगा जन्म दोबारा
होया खुशियाँ दा आज वे महोल, बपपा साड़े घर आ गये
आज गौरा लाल मेरे घर आ गया, देयो बधाइयां सारे देयो बधाइयां......
माता है गौरां, पिता है महेश जय हो गणेश, तेरी जय हो गणेश
तुम्हें वंदना तुम्हें वंदना, हे बुद्धि के दाता
गौरा के लाल बड़े प्यारे लगे चलो देखन चले
बड़ा प्यारा लगे, हो गौरा तेरा लाल बड़ा प्यारा लगे।
मैं तो पूजूगी गौरी गणेश गजानन प्यारा लगे
मेरे मन में बस गई रे सुरतियाँ गजानन की,
सब देवों ने फूल बरसाये, गणराज गजानन आये
हम शरण तुम्हारी आये हैं ठुकरा ना हमको देवा,
बड़ी तेरी कृपा है गणपति महाराज।।
जय गणेश जय महादेवा जय गणेश जय महादेवा,दुखियो पे कृपा करो
घर मे पधारो गजानन जी मेरे घर मे पधारो
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
तुम्हे वंदना तुम्हे वंदना
हे गणनायक सिद्धिविनायक हे लंबोदर गजानना
पैदल आए गणराज देखो मटक मटक के
रूनक झुनक चले आओ गजानंद मेरे घर में विराजो जी
मैं घर घर देवा हौका मेरे गणपति जी घर आए
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
गजानंद आ जाओ तेरी मनुहार करते हैं
है बुद्धि के दाता सब वेदो के ज्ञाता
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
घर आए गणपति लाल दिन सोना चड़या
ओ पत रखो गोरी के लाल जी
गौरी के नंदन की हम पूजा करते है
bottom of page