top of page

खाटू श्याम भजन

Khatu Shyam Bhajan

गड्डी जांदी है छलांगा मारदी
गड्डी जांदी ए छलांगा मारदी
खाटु चालो जी फागण मे मिलस्या आपा श्याम से
तेरे नाम से कन्हैया मेरा नाम चल रहा है बाबा का खोटा सिक्का सरेआम चल रहा है
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे से,
जी लेंगे सरकार तेरी सरकारी में, हमें रख लेना श्री श्याम तेरी दरबारी में,
मझधार में है नैया राहें अंजानी है,
तेरा नाम लेते लेते मेरी उम्र बीत जाये,
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ, ऐसा ना हो पाये
ग्यारस के दिन इन आँखों से, उड़ गई निंदिया रानी
खाटू वाला, खुद खाटू से, तेरे लिए आएगा,
नौकर रख ले साँवरे, हमको भी एक बार
कलयुग में डंका बजता है, दोनों देव महान है,
बाजरे की रोटी खाले श्याम के चुरमा ने भूल जावेगो
दोनों हाथ अपने उठाना आये श्याम मेरे ताली बजाना।
नज़रे जरा मिला ले, ऐ श्याम खाटू वाले
हो रही जय जयकार, श्याम तेरे मंदिर में
रिश्ता एक बना ले खाटू वाले श्याम से
कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है
थाली भरकर लाई खीचड़ो
श्याम मैं तेरी कठपुतली
भर दे रे श्याम झोली भर दे ना बहला बातों में
रोती हुई आंखों को मेरे श्याम हंसाते हैं
देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ
प्रार्थना दिल की बेकार नहीं होगी
जब कोई बात बिगड़ जाए
bottom of page