top of page

कृष्ण भजन

Krishna bhajan

बल्ले बल्ले के शाम दा व्याह आ गया
मेरे बाँके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रंगार, नजर तोहे लग जाएगी तेरी मंद मंद मुस्कान ओ कान्हा नटखट नन्द गोपाल, नजर तोहे लग जायेगी
बल्ले बल्ले के शाम दा वयाह आ गया
आया है नया साल सबको बधाई हो
पीले पीले कपड़ो में तू दिखे, तू दिखे कान्हा तू दिखे
राधे शाम दी पंजाबी बोलियाॅ
मुरली वाले बदल तकदीर वे तू मेरा रांझा ते में तेरी हीर वे
ये चूडीयाॅ लेलो बृजबाला मै चूडी बेचने वाला
मीरा श्याम दी दीवानी हो गई ऐ
तू मेरी जिंद मेरी जान हारा वालेया मैं तेनु एवे ता नहीं अपना बना लिया
मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना ना करियो श्रृंगार, नजर तोहे लग जाएगी
मेरा सांवरा सलोना गिरधारी सैयोनी मेरा दिल ले गया
श्याम चंदा है श्यामा चकोरी
कन्हैया तेरी मुरली बड़ी बेईमान भगवान का
मैं छोटा सा एक लाला हूं तुम क्या जानो मतवाला हूं
बंशी ओ बंशी इतना बता, तूने कौन सा पुण्य किया है खुश होकर कान्हा ने तुझको, हाथों में थाम लिया है बंशी बोलो ना ओ बंशी बोलो ना
मेरी लड़ गई नजर बिहारी से, क्या लेना दुनिया दारी से,
घूमन गई थी बजरिया श्याम संग लड़ गई नजरिया
सानू चढ गई मसती तेरे नाम दी
बाजन दे बाजन दे घनश्याम मुरलिया बाजन दे
ऐसी बंसी बजाई श्याम ने, मेरी सुध बिसराई श्याम ने
कान्हा तू काला मैं गोरी घणी बरसाने चलेगे दोनों जने
राधे राधे जप लो एता श्याम नू मिलांदी ए
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे, तुम मुरली बजाया करो ना, नाम मुरली में ले ले के मेरा, मुझे घर से बुलाया करो ना,
गली गली फिरे मुरली बजानदा
इन्ही नैनो मे छुपा होगा कन्हाई या मेरा
मन्दिर मन्दिर में विराजे भगवान चलो रे दर्शन कर आए
तुम्हें राम कहूं या विष्णु या कहूं नंद का लाला हर युग में दर्शन देता मनमोहन मुरली वाला
काले काले राधा के घर वाले
मुश्किल हुआ रे मेरा पनघट पर जाना
बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल, केशव माधव गोविन्द बोल
कभी रूठना ना मुझसे, तू श्याम सांवरे, मेरी ज़िन्दगी है अब, तेरे नाम सांवरे…..
कदे चल के तु साड़े वेड़े आ ओ वृंदावन रहणं वाले
तेरी अंखिया हैं जादू भरी बिहारी मैं तो कब से खड़ी
यमुना दिया लहरा केंदिया शामा रास रचाई किथे किथे
लोका सौ सौ यार बनाए
आजा श्यामा तू वे मेरा दिल नहीं लगदा
मेरे शाम आऐ दिल दे मुहल्ले
मैं झुलावा श्याम नू श्याम झुलावे मेनू
किथे वजदी ओ मेरे श्याम वाली मुरली
जरा फूलो से सजा दो गोकुल को
अखियां लड़ ग‌ईया श्याम दे नाल
दिल मेरा ले गया सांवरिया ओढ़ के काली कमलिया
आया आया नी सहेलियो मखना दा चोर
रिम झिम सी बरसातो में कान्हा जन्मे आधी रात कि नंद बाबा नाच रहे
इन्हीं नैनों में छुपा होगा कन्हैया मेरा
मधुराष्टकम
मैनू सारे दैयो बधाई काका जम पैया
तेरे जया सोना होर नई होना
मेरा दिलतो दीवाना हो गया मुरली वालेतेरा
बाॅके बिहारी मेरा है तेरा नही ओ मेरा है
अखियां लड़ गईया श्याम दे नाल
चलोचलिए यशोदा धर लाल जन्मा
यह लाल कहां से लाई है बताई दे यशोदा मैया
मैं ना ना करती हार गई रंग डार गयो
बंसी बजानदा शाम मेरे धर आ गया
आज मेरे श्याम ने आना है सारे राधे-राधे बोलो
ओ बल्ले बल्ले साड़ियां ना खांदा रोटियां
बल्ले बल्ले बिरज विच शाम आ गया
इन्हीं नैनों में छुपा होगा कन्हैया मेरा
असां वी तेरे नाल नचना
मेरी खुल गई पटक देके अख नी
आजा श्यामा बंसरी बजाण वालया
जय राधा माधव जय कुंज बिहारी
कृष्णा मेरा प्यारा गोविंद बड़ा प्यारा है
असा वी तेरे नाल नचना
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल
मुरली बजाए भगवान राधा नाच रही
सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी
की मैं सदके जावा श्याम मेरे घर आए
असा वी तेरे नाल नचना
श्याम मेरी गली आया करो बंसी ना बजाया करो
मै गोकुल दी सखी शाम मेरा निका जया
कान्हा तेरा आया जन्मदिन घर-घर मंदिर खूब साए
मेरे नैना विच रसिया ऑन वसया
तेरे लाडले आए दिल की सुनाने आए
असा वी तेरे नाल नचना
तेरे मोटे मोटे नैन साडा लूट लेन दे चैन
तेरे नित दे उलामबे आनदे ओ वृन्दावन रैन वालेयि
मैं तो तुम संग होली खेलूंगी
असां वी तेरे नाल नचना
जहां ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा
ओ हो हो हो मेनू श्याम नाल प्यार हो गया
ताजा-ताजा माखन मांगता है वो
कई बड़ी फोन ते बुलाया सांवरे मेरे घर कदे भी ना आया सांवरे
दस राधे दस श्याम आंदा के डे वेले
ओ वृन्दावन दा चोर हाय मै लुटी गई
मेरे नैना विच रसिया आज बसिया
मधुराष्टकम्
वृन्दावन मे दिल मेरा खोया लै गया बाॅके बिहारी
रोज मेरी खिड़की से झांकता है वो
चढ़ गई चढ़ गई श्याम भांग होली में
आ जाओ सारे नचिये कृष्णा दे नाल जी
तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी
कन्हैया खेलेंगे होली नजारा हम भी देखेंगे
गोकुल में शोर मचाया है, श्याम मटकी फोड़ने आया है।।
बरसाने मे राधा नाचे मुरली बजा के
शाम सोना है बडा मनमोहना है
कर गये दिल पर टोना बांके बिहारी के नैना
सारी मटकी का माखन बिखेर गयो रे यशोदा तेरा लाला किधर गयो रे
काला काला कहे गुजरी मत काले का जिक्र करै काले रंग पे मोरनी रुदन करै काला काला करे गुजरी
हारा वाले दे दरबार लोहडी लेने आई आं
मेरी लड़ गई नजर बिहार से क्या लेना दुनियादारी से
श्यामा वे बड़ियां रौनका लाइयां के अज घर भगतां दे
कान्हा सानू प्यार वाली दे लोहणी
काला काला कहे गुजरी मत काले का जिक्र करै
राधे शाम दे दृवारे खूब रौनका लाईऐ
कर गये दिल पर टोना बांके बिहारी के नैना
सोने वालो जागो जगाने वाले आ गए
श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा
वृंदावन दा चोर साडे वेडे आ वड़ेया
नी मै गल विच पाई लई गानी शाम दी सारा जग मैनू कैनदा ऐ दीवानी शाम दी नी मै साभ साभ रखा ऐ निशानी शाम दी नी मै गल विच पा लई गानी शाम दी गानी गल विच पाके मै नचदी फिरा रंग शाम ने चढाया नी मै दसदी फिरा मैनू अपना बनाया मैनू चरणा दे नल लाया मेहरबानी शाम दी ,,,नी मै गल विच पाई ,,,,, मेरी गानी विच सईयो नी पंज मनके नी मै तर गई या शाम दी दीवानी बन के मैने मिलया शाम सहारा मेहर बानी शाम दी मेरी गानी विच रंग शाम वाला चढया नी मै अपने शाम दा पल्ला फडया मेरी शाम ने भरी है जोली मै ता शामा शामा होली मेहरबानी शाम दी चूडा हथ विच पाया मै मेरे शाम दा टीका माथे उते लाया मै मेरे शाम दा नी मै शाम दीवनी होई मैनू होश नही है कोई,,नी कुरबानी शाम दी नी मै गल विच पा लई गानी शाम दी
आज शामा बंसरी बजान वालेया गोपाला
काली कमली ने कमला बना दिया पीतांबर क्यों कंधे पर सजा लिया
नी मैं दूध काहे नाल रिडका चाटी चो मदानी ले गया
मैं वृंदावन आई मैं घर नहीं जांदी
मैंने सारे सहारे छोड़ दिए बस तेरा सहारा काफी है
सब सखियां बोल दियां कन्हैया मेरा है
मीरा गिरधर दी पी गई जहर प्याला आन बचावेगा मोहन मुरली वाला
श्याम ने रौनका लाईया के आज ते कमाल हो गया
श्याम तेरी पीली सी धोती लटक रहे सोने के मोती
मैं तो लिख लिख चिट्ठियां हारी कब आओगे बांके बिहारी
लौका सौसौ यार बनाए
तेरे मोटे-मोटे नैन मेरे ते जादू कर गए ने
सोनी बंसरी बजावे शाम निका जया
बचपन की यारी बड़ी प्यारी, चले आना बांके बिहारी
आज सखी ऐसो सजाइयो नंदलाल को
मुरली वाले दी मैं गई हा हो मुरली वाला मेरा हो गया
दही जब लाती होगी गुजरिया मेरे लिए
हथ खड़्तालां पैरा विच घुंघरू
आने से उसके आए बहार जाने से उसके जाए बहार
रथ ते सवार होके आजा मोहना, भगता नु दर्श दिखा जा मोहना,
मैनू शाम रंग हुन चढया
केक असा तेरे लई बनाया हारावालया
लख लख होन बधाइयां मेरे शाम घर आए
बैकुंठ में रहकर गिरधारी मुरली का बजाना भूल गए
कान्हा तेरा आया जन्मदिन
मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला
मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
तेरी मुरली बजे मेरी पायलिया
नंद के लाल आयो है
दिल के शीशे में तेरी तस्वीर है
केक असा तेरे लई बनाया हारावालया
लख लख होन बधाइयां मेरे शाम घर आए
बैकुंठ में रहकर गिरधारी मुरली का बजाना भूल गए
कान्हा तेरा आया जन्मदिन
मेरी श्यामा गोरी गोरी श्याम मेरा काला
मनिहारी का भेस बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया
तेरी मुरली बजे मेरी पायलिया
नंद के लाल आयो है
दिल के शीशे में तेरी तस्वीर है
रथ ते सवार होके आजा मोहना, भगता नु दर्श दिखा जा मोहना,
मतवाली मीरा ने कमाल कर दिया,
हारा वाला साडा साईं वे असां ला लईआं यारीआं
ओ श्यामा हस बोल वे ना जिंद साडी रोल वे,
श्याम ने ऐसी बंसी बजाई, राधा नाचती आई रे, मेरा श्याम दीवाना।
मेरा वृन्दावन आना तेरे लिये मेरा राधे-२ गाना तेरे लिये,
कदे पाया ना साड्डे वल फेरा
ढोल बजादे होवे मेला लगदा होवे
वृंदावन मुझको बुला ले मेरे मोहन दौड़ी-दौड़ी आऊंगी मेरे बांके बिहारी
मेरी जुड़ गई शाम नाल तार के हेलो हेलो रोज होंदी ए हेलो हेलो रोज होंदी ए के राधे-राधे रोज होंदी ए दुनिया विच मैं भटकी बतेरा कोई वी ना बनया मेरा हूं न मिल गया कृष्ण मुरार हेलो हेलो रोज होंदी ए श्याम मेरे दे अजब नजारे शाम कदे मिस कॉल ना मारे फोन करदा ओ कई कई वार हेलो हेलो रोज होंदी ए जाद मोहन ने अपना बनाया घुट के मेनू गल नाल लाया अखा हो गइयां दो तो चार हेलो हेलो रोज होंदी ए हुन सखी मेनू फिक्र ना कोई हुन मैं श्याम दी कमली हुई मैनू चढ गया रंग अपार हेलो हेलो रोज होंदी ए मेनू अपना बना के करें प्यार हेलो हेलो रोज होंदी ए
श्यामा नी मैनू श्याम मिला शाम मिला घनशाम मिला
कान्हा ले गई जिया तेरी मुरली मधुर,
कृष्ण जी के टप्पे
मेरे मन मधुबन में आ ओ वृंदावन रहन वालया
हो हारा वाले पे दिल आ गया
कृष्णा पंजाबी बोलियां
बंसी बजाने वाले है क्या तेरा ठिकाना
नित आया करो शाम हमारी गलियां
मेरा बाॅका बजावे टोल ते मै पगडे पाॅ
इक तुईयो साॅवरे मेरे दिल दा बादशाह
वृंदावन चल चलिए ओ गड्डी बांके बिहारी नू जानी
तेरे रंग में रंगेंगे, ओ साँवरे, तुझे अपना कहेंगे, ओ साँवरे,
मैनु गिरधर गिरधर कह लेन दे नी
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया, मैं तो नाचूंगी तेरे दरबार रसिया,
जिवे साडा श्याम सोणा आसमानी तारा वे
तू मेरा चितचोर वे शामा तू मेरा
राधे राधे श्याम से मिला दे हमको सांवरे का दरस करा दे हमको
ओ बल्ले बल्ले नी श्याम मेरा चन वर्गा,
दूर रहो चाहे पास जी मेरे अंग संग रहना,
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते, बिहारी जी मुझे वृन्दावन, बुला क्यूँ नही लेते,
हमारे श्याम आज दूल्हा बने है
आ जाओ अब तो मोहन,
सोखी नहीं लगनी साँवरिये नाल यारी
थाम लो मैं बिखर जाऊंगा, मैं बिखर के किधर जाऊंगा।।
क्यो आके रो रहा है मोहन की गली में हर दर्द की दवा है मोहन की गली में।।
बडा प्यारा लगदा माँ बँसुरी वाला
मै मस्ती दे विच नचा नचावा नंदलाल नू
दुनिया जलती है जलने दो खाओ पी ओ ऐश करो,भगवान दा भजन करो .
नैनन में श्याम समाए गयो मोहे प्रेम का रोग लगाए गयो
आ गए तेरे दीवाने ज़रा पर्दा हटाइए
नी मै गल विच पाई लई गानी शाम दी
ओ मैं तो चली वृंदावन राणा ओ मेरे सोए हुए भाग जगे, राणाजी मेरा, महलो में दिल ना लगे
तुम रूठे रहो मोहन, हम तुम्हें मना लेंगे,
मेनु देयो दर्शन मेरे श्याम नाव मेरी गोते खांदी ए
मन मोहन की बन के दीवानी मैं छम-२ नचदी फिरा
हारा वाले श्याम वे मेरी तेरे हाथ डोर
सुन यशोदा माॅ तेरे लाल नू फडया ऐ
डाली उते डाली उते फुल खिडया मैनू याद शाम दी आई
रूस ना जावीं मोहन मेरे, जीवन मेरा सहारे तेरे
bottom of page