top of page
हो जाओ भोले बाबा तुम तैयार गोरा खड़ी लेकर फूलों का हार
Ho jao bhole baba tum tyar
हो जाओ भोले बाबा तुम तैयार
गोरा खड़ी लेकर फूलों का हार
भोले की दीवानी है मां पार्वती
ओ शंकर की दीवानी है मां पार्वती
भोले के सर का क्या-क्या सिंगार
सर में जटा और गंगा की धार
ओ भोले की दीवानी है
भोले के माथे का क्य है सिंगार
तीसरा नेत्र और चंदा का साथ
भोले के कानों का क्या है सिंगार
बिच्छू ततैया और कुंडल की छाप
भोले के गले का क्या है श्रृंगार
मुंडो की माला और सर्पों के हार
भोले के हाथों का क्या है सिंगार
हाथ में त्रिशूल और डमरु है हाथ
भोले के अंग का क्या-क्या सिंगार
बाघअंबर छाला और भभूति अपार
भोले के संग का क्या-क्या सिंगार
भूत प्रेता और नंदी का साथ
भोले के चरणों का क्या-क्या सिंगार
ढोलक चिमटा और भक्तों का साथ
श्रेणी:
शिवरात्रि भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)
bottom of page