top of page
है हमारे लिए जा से प्यारा वतन जिसकी खातिर जमाने से लड जायेगे
Hai hamare liye ja se pyara vatan
है हमारे लिए जा से प्यारा वतन
जिसकी खातिर जमाने से लड जायेगे
शान अपनी तिरंगा समझते हैं हम
वक्त आया तो हम इसपे मर जायेंगे
हम है महबे वतन लडखडाते नहीं
सर कटाते है सर झुकाते नहीं
एक होकर बढो सरहदो पर लडो
दुशमने हिन्द देखेगे डर जायेगे
ये तिरंगा हमारा अभी मान है
इससे भारत की दुनिया में पहचान है
कौन रोकेगा हम वादिये हिन्द मै
हर जगह शान से इसको लहरायेगे
बाज आजाओ आपस की टकरार से
एक होकर रहो देश में प्यार से
धर्म के नाम पर बट गये हम अगर
मुश्किलों में हमेशा ही घिर जायेगे
किसमे खुर्शीद दम है मिटाये हमें
अपनी ताकत के बल से डराये हमें
जो भी टकरायेंगे लक्षकरे हिन्द से
असल में टूट कर वो बिखर जायेगे
श्रेणी:
देश भक्ति गीत
स्वर:
Anita Sobti ji
bottom of page