top of page
हे श्री हरि नारायण सबके दुख दूर करो
Hey shree hari narayan sabke dukh dur karo
हे श्री हरि नारायण सबके दुख दूर करो
संसार को विष्णु जी पापों से मुक्त करो।
हे परमेश्वर जग के , हे पालक जन जन के
हे भवसागर तारण , नारायण तुम सबके
सांसो के बन्धन से यह जीवन मुक्त करो।
हे श्री हरि नारायण--------
गतिमान है जग तुम से, नारायण लक्ष्मीपति,
तुम तारण हो जग के हे विष्णु हे श्रीपति ,
दर्शन देकर हरि तुम भक्ति से मन भर दो।
हे श्री हरि नारायण--------
है रुप अनंत तेरा, तुम ही हो परमपिता,
तुम ही हो रामायण और तुम ही हो गीता,
Bhajan potli
सद्ज्ञान दो दामोदर अज्ञान हरि हर दो,
हे श्री हरि नारायण--------
जब जब इस धरती पे, पापो का भार बढा,
तब तब तुमने श्री हरि मानव का रुप धरा,
विनती सुन लो श्री हरि, तुम सत्य प्रकाश करो।
हे श्री हरि नारायण सबके दुख दूर करो,
संसार को विष्णु जी पापों से मुक्त करो।
श्रेणी:
विविध भजन
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page