top of page

हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी

He ladli sudh lije hamari he Radha Rani he shama pyari

हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
कब होगी मो पे कृपा तुम्हारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।

तेरे बिना कोई नहीं है मेरा मुझे सहारा श्यामा जू तेरा।
क्षमा करो जो भई चूक भारी, हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।

मैं हूं अधम मुझको न विसारो, मेरी भी श्यामा बिगड़ी संवारो।
तारो या मारो मर्जी तुम्हारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।

दीनो की श्यामा रखवार तुम हो, मेरे जीवन का आधार तुम हो।
लाखों की तुमने बिगड़ी संवारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।

श्यामा जु इतना उपकार कर दो अपनी ही भक्ति का मुझको वर दो।
हम तो हैं तेरे दर के भिखारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
हे लाडली सुध लीजे हमारी हे राधा रानी हे श्यामा प्यारी।
हरे कृष्णा।

श्रेणी:

राधा रानी भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page