top of page
हे गुरू जी हमें दुनिया की बुराई से बचाना
Hey guruji hume duniya ki burai se bachana
हे गुरू जी हमें दुनिया की बुराई से बचाना
बच्चे हैं तेरे हम हमें चरणों से लगान
सत्नाम श्री वाहेगुरू
आॅखें मेरी दिन रात दर्शन तेरा करे
जुबाॅ मेरी दिन रात बस भजन तेरा करे
ऐसे बसर मेरा जीवन हो करू तेरा शुकराना
बच्चे है तेरे हम हमे चरणों से लगाना
सत्नाम श्री वाहेगुरू
नैया मेरी गुरू जी है तेरे हवाले
सब हाथ में तेरे तू ही सबको संभाले
बन के माझी मेरी नैया को भव पार लगाना
बच्चे है तेरे हम हमे चरणो से लगाना
सत्नाम श्री वाहेगुरू
आती नही है बंदगी खुद ही हमे सिखा
हाथ थाम कर हमे रस्ता नया दिखा
कर कृपा ज्ञान का दीप हृद्य मे जलाना
बच्चे हैं तेरे हम हमें चरणो से लगाना
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
Pooja Taneja ji
bottom of page