top of page

हे गणनायक सिद्धिविनायक हे लंबोदर गजानना

Hey gannayak sidhivinayak hey lambodhar gajanana

हे गणनायक सिद्धिविनायक हे लंबोदर गजानना 2
रिद्धि सिद्धि सग आन पधारो ओ2
करते हैं हम वंदना

ॐ गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धिविनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः

हे गणनायक सिद्धिविनायक

मोदक प्रिय मंगल दाता विद्या भारी बुद्धि दाता2

भाई बंधु सखा तुम मेरे, मात-पिता तुम रक्षक दाता
परम कृपालु परम दयालुउउउउओ2
हे गोरी के नंदना
ओम गण गणपतए
हे गणनायक सिद्धिविनायक
हे लंबोदर गजानन2

मंगल मूर्ति हे प्रथमेश, काटो काटो मेरे क्लेश2

तुम सबके विघ्नों को हरते, हे शिव नंदन आदि गणेश
सदा रहो अनुकूल हमारे ए ओ2
आए हम तेरे अंगना
ओम गन गणपतए नमः
हे गणनायक सिद्धिविनायक
हे लंबोदर गजानना2

तुम दुनिया के हर प्राणी के, जीवन के आधार हो2

तुम खेवट मेरी नैया के, और तुम ही पतवार हो
जपु निरंतर नाम को तेरे ए हो2
और करूं अभिनंदना
ओम गण गणपतए नमः
हे गणनायक सिद्धिविनायक
हे लंबोदर गजानना2

श्रेणी:

गणेश भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page