top of page

हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ, ऐसा ना हो पाये

Har gyaras per mai hi aau

हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ, ऐसा ना हो पाये
एक ग्यारस पर गरीबों, के घर तू भी आये
ओ घर आजा सांवरा, मेरा दिल बावरा,

चल जा घोडा नीले वाला, खाटू में जाना,ओओओ2
खाटू में जाकर मेरे, बाबा को तू लाना,ओओओ2
हर ग्यारस पर मैं ही आऊँ, ऐसा ना हो पाये,
एक ग्यारस पर गरीबों, के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा, मेरा दिल बावरा,2


श्यामधनी की महिमा, सारे जग में छाई है,ओओओ2
मोर मुकुट वाले ने, ऐसी बंसी बजाई है,ओओओ2
कलयुग अवतारी है, बाबा सबके मन को भाये,
एक ग्यारस पर गरीबों, के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा, मेरा दिल बावरा,

गइआ चराने वाला, मेरा कान्हा न्यारा है, ओओओ 2
माखन चोरी करने वाला, कान्हा प्यारा है,ओओओ 2
खाटू की नागरी में आकर ,‘कमली’भी ये गाये,
एक ग्यारस पर गरीबों के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,2

मोरछड़ी लहराकर बाबा सबको तारे है,ओओओ2
इनकी लीला जाने, केवल, श्याम प्यारे हैं,ओओओ2
जो भी तेरे दर पे आये, हार कभी ना पाये,
एक ग्यारस पर गरीबों, के घर तू भी आये,
ओ घर आजा सांवरा मेरा दिल बावरा,

श्रेणी:

खाटू श्याम भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page