top of page

हम शरण तुम्हारी आये हैं ठुकरा ना हमको देवा,

Hum sharan tumhari aaye hai

हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकरा ना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

दुनियां रूठे तो रूठा करे,
हमसे नाराज ना होना तूम,
तुमसे ही मंगल करता हो,
बड़ी आस लगा कर आये हैं,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकराना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

भव सागर सामने है तो,
हमको कोई भी फ़िक्र नहीं,
मजधार डूबा या पार लगा,
ये ठान के द्वारे आये हैं,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकराना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

उसका अमंगल ना होता कभी,
सबसे पहले तुझे पूजे जो,
अपने वंदन में हे देवा,
तेरे गुण गान ही गाएं हैं,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकराना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

शिव शंकर और सब देवों की,
तुझ पर ही विशेष रही,
तेरे नटखट पन शंकर नंदन,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकराना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

तू चाहे तो बलहीनों में,
बल का संचार करे,
वो निर्बल भी बलवान बनें,
जो चरणों में शीश झुकाए हैं,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकराना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

कलयुग में तुमसा फलदायक,
कोई और मिला ना है देवा,
खाली झोळी लेकर आए,
तेरे द्वार से भर ले जाएँ हैं,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं,
ठुकराना हमको देवा,
इस जग के हम ठुकराए हैं,

रिद्धि सिद्धि और लक्ष्मी माँ,
आ जाए वहाँ तू रहे जहाँ,
इस बार मेरे घर में तू आ,
ये आस लिए हम आये हैं,
हे शिव के लाला अरज सुनों,
हम शरण तुम्हारी आये हैं

श्रेणी:

गणेश भजन

स्वर:

Poonam Dewakar Sharma ji

bottom of page