हम बरसाने वाले है हम बरसाने है सारी दुनियाँ
Hum barsane wale hai hum barsane wale hai
हम बरसाने वाले है हम बरसाने है सारी दुनियाँ
में अपने अंदाज निराले है हम बरसाने.....
हम तो तेरे दीवाने है तेरे चाहने वाले है
कोई आये तो बैठे पलकों पे जाये तो कोई
इंकार नहीं,हम चाकर राधा रानी के किसी
ओर के ताबेदार नहीं,हम दीवाने ब्रज गलियन
के किसी ओर से हमको प्यार नहीं,ये बांका
छबीला यार मेरा कोई ओर यहाँ मेरा यार
नहीं,तुम मेरे थे मेरे रहोगे सदा,ना बेहकोगे
बहकाने से ,जब समझ प्रेम में डूब गई
अब क्या होगा समझाने से,हारे के सहारे
हो तुम सदा,अब क्या होगा इतराने से,मैं
हूँ सखी वृषभान लली की,मेरा नाता है
बरसाने से, इसीलिये तो कहते है हम बरसाने......
जद दिल विच तैनू वसाया ए,दिल बुझया-२
रहदां ए,हुण आके देख ले हाल मेरा जग
पागल-२ कहदां ए, हम पागल है पागल
ही सही हम दीवाने हमें मत रोको,ये दुनिया
वाले क्या जाने हम किससे मोहोबत करते है
इसीलिये तो कहते है हम बरसाने.......
हम बल अभिमानी श्री जू के,हमें क्या लेना
है जमाने से,जब अपना ताल्लुक़ बना हुआ
इतने बडे घराने से,वृषभान लली पर बलिहारी
रीझे खुद श्याम रिझाने से,करूणारस कितना
बरस रहा मेरी श्यामा के बरसाने में,ऐसे
पावन चरन लली के,जिंहे ध्यावे श्याम जमाने
से,मन आनन्दित हो जाता है तेरी जय- जय
कार बुलाने से,तडपा लो जितना जी चाहे,मुझे
काम श्याम गुण गाने से,ओर अधिक चमकेगा
सोना,पुनि-पुनि अगन तपाने से, इसीलिये तो
कहते है हम बरसाने ..........
हम तो तेरे दीवाने है तेरे चाहने वाले है
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
Sangeeta Kapur ji