top of page
हम तो आऐ है शरण तुम्हारी
Hum to aaye hai sharam tumhari
हम तो आऐ है शरण तुम्हारी
लाज रखना गजानन हमारी
शिव शंकर के राज दुलारे
गौरा मैया के ऑखो के तारे
रिदि सिद्धी के दाता वरदान,,,ओ लाज रखना गजानन हमारी
तुम तो एक दंत चार भुजा धारी
और लंबोदर सूंड बडी भारी
ज्ञान बुद्धि के दाता वरदानी , ओ लाज रखना गजानन हमारी
मेवा पकवान तुमको ना भावे
मेवा मिश्री ना तुमको सुहावे
लड्डू मोदक के आप बलिहारी ,,,,ओ लाज रखना गजानन हमारी
हम तो आऐ है शरण तुम्हारी
ओ लाज रखना गजानन हमारी
श्रेणी:
गणेश भजन
स्वर:
Anita sobti
bottom of page