top of page
हम इंडिया वाले
Hum India wale
हो माने या कोई माने ना,यहाँ अपनी भी थोड़ी
अदा थोड़ा अन्दाज़ है,ऐसे है चाहे वैसे है अरे जो
भी है जैसे है खुद पे हमें नाज है
जाने ना हमको ये ज़माना,चाहों तो हमको आजमाना,
हम यार-बाज हम जाल-साज हम इश्क-बाज
दिलवाले,कहते है हमको प्यार से इंडिया वाले,
छू लेते दिल के तार से इंडिया वाले,हर जीत छीन
ले हार से इंडिया वाले,दुश्मन के छक्के छुडा दे
हम इंडिया वाले….
आंखों की आंखों की चाँबी से थोडा बेताबी से,
चुपके से खोले दिलों के ताले,जान देते उसको
Bhajan potli
जहान देते अपना ईमान देते जिसकी भी बाहे
गले में डाले
दुनिया से हमको क्या ले जाना,यारों के दिल में
हो ठिकाना,जो दिल से यार,हमें ले पुकार,तो जान
निसार कर डाले,कहते हे हमको प्यार से…….
श्रेणी:
देश भक्ति गीत
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page