top of page
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार
हमारे दो ही रिश्तेदार एक हमारे बांके बिहारी दुजी राधा रानी सरकार
हमारे जय हो हमारे जय हो
सेठ हमारे बांके बिहारी सेठानी वृषभान दुलारी
जो कोई जपता राधे राधे
हो जाए भव से पार
हमारे दो ही रिश्तेदार राधा राधा
राधा राधा राधा राधा राधा
ममतामई है राधा रानी
हर बात श्याम ने इनकी मानी
राधा नाम की जड़ी बूटी से होता यहां उपचार
हमारे दो ही रिश्तेदार
ना कोई चिंता ना कोई टेंशन
राधा नाम है दिल में मेंशन
भरी सभा में कह सकते हैं
भुजा उठाकर कह सकते हैं
चीख चीख कर कह सकते हैं
आई लव यू सरकार
हमारे जय हो हमारे जय हो
हमारे दो ही रिश्तेदार।।
बांके बिहारी लाल की जय।
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर:
bottom of page