top of page
सुबह सुबह ले शिव का नाम
Subah Subah le shiv ka naam
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे ये शुभ काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
ओम नमह शिवाये- 4
खुद को राख लपेटे फिरते
औरों को देते धन धान
देवों के हित विश पी डाला
नीलकंठ को कोटि कोटि प्रणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आएगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे ये शुभ काम
ओम नमह शिवाये 4
शिव के चरणों में मिलते हैं
सारे तीरथ चारों धाम
करनी का सुख तेरे हाथो
शिव के हाथो में परिणाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे ये शुभ काम
ओम नमह शिवाये
शिव के रहते कैसी चिंता
साथ रहें प्रभु आठों याम
शिव को भज ले सुख पायेगा
मन को आयेगा आराम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
शिव आयेंगे तेरे काम
सुबह सुबह ले शिव का नाम
कर ले बन्दे ये शुभ काम
ओम नमह शिवाये।
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
पूजा तनेजा जी
bottom of page