सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
सारा जहां है एक चमन और इस चमन के फूल हम
और उन सभी फूलों में श्यामा हम निशानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
जैसे गंगा और जमुना की धारा बहती भूमि पर
वैसे ही बहती है ममता राधा रानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
तन भी तेरा मन भी तेरा मेरा क्या है लाडली
तेरा तुझको सौंप दी हूं यह निशानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
उम्र भर गाती रहों में महिमा श्यामा आपकी
अपने चरणों में ही रखना मेहरबानी आपकी
कौन है जिस पर नहीं है मेहरबानी आपकी
सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे राधे श्री राधे
श्रेणी:
राधा रानी भजन
स्वर: