top of page

साड़े घर अज गणपति आए हुए ने

Sade Ghar Aaj Ganpati aaye hue ne

साड़ी फुलवारी विच आ गई बहार नी, करके सिंगार आई मेरी सरकार जी, खुशियां दे झुरमुट पाए हुए ने साड़े घर

अज गणपति आए हुए ने

अंबरा दा चन्न अज धरती ते आया ए, अपने प्यारयां ते मेहरा लुटाया ए, भगतां ने फूल बरसाए हुए ने, साड़े घर

अज गणपति आए हुए ने

उच्चियां सिंहासना ते गणपति सजदे, देख देख दरश नयन

नहीं रजदे, सारयां ते करम कमाए हुए ने, साड़े घर अज

गणपति आए हुए ने

आप भी आए संग गोरा नू वी लाये, गोरा नू लाये संग रिद्धि सिद्धि लाये, देवता ने फूल बरसाए हुए ने, साड़े घर अज गणपति आए हुए ने
#bhajan potli

श्रेणी:

गणेश भजन

स्वर:

Sangeeta Kapur

bottom of page