top of page
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है, मुझे रोज बुलाती है तेरा दर्श कराती है,
sai teri Shirdi mujhe roj bulati hai mujhe roj bulati hai tera darsh karati hai
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है,
मुझे रोज बुलाती है तेरा दर्श कराती है,
जब शिरडी आता हु इसका हो जाता हु,
जब घर को जाता हु सपनो में आती है,
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है,
जब चावड़ी आता हु तुम्हे भजन सुनाता हु,
तुम्हे भजन सुनाने से मुझे शक्ति आती है,
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है,
तेरी द्वारका माई जी कितनी मन भावन है,
यहा जलती हुई धुनि सारे कष्ट मिटाती है,
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है,
#bhajanpotli
तेरे समाधि मंदिर का अब क्या मैं बखान करू,
तेरी भोली मूरत तो ममता बरसाती है,
साई तेरी शिरडी मुझे रोज बुलाती है,
श्रेणी:
साई भजन
स्वर:
Suman Goyal ji
bottom of page