सबसे पावन सबसे प्यारा राखी का त्योहार
Sabse pawan sabse pyara rakhi ka tyohaar
सबसे पावन सबसे प्यारा राखी का त्योहार,
बहना बांधे भाई को राखी, भैया करे दुलार,
ये पक्के प्यार के धागे कभी तोङे ना टूटे,
ये खुशिंया भाई-बहन की कभी कोई न लूटे!
सबसे पावन.....
इस आंगन में पाईं हमने तो खूशिंया सारी,
प्यार पिता का पाया और मां की ममता पाईं,
यूं ही महकती रहे हमारे, घर आंगन में बहार!
ये पक्के प्यार के धागे कभी तोङे ना टूटे,
ये खुशिंया भाई-बहन की कभी कोई न लूटे!
सबसे पावन.... @bhajanpotli
जिस दिन होगी भैया इस घर से मेरी विदाई,
तुम ना आंसु बहाना, आंख मेरी भर आईं,
मुझको लेने आना भैया, तुम मेरे ससुराल!
ये पक्के प्यार के धागे कभी तोङे ना टूटे,
ये खुशिंया भाई-बहन की कभी कोई न लूटे!
सबसे पावन....
सबसे पावन सबसे प्यारा राखी का त्योहार,
बहना बांधे भाई को राखी, भैया करे दुलार,
ये पक्के प्यार के धागे कभी तोङे ना टूटे,
ये खुशिंया भाई-बहन की कभी कोई न लूटे!
सबसे पावन.....
श्रेणी:
राखी गीत
स्वर:
Sangeeta Aggarwalji