top of page
सदक़े मैं जावाँ वारी मैं जावाँ
Sadke Main Janva Vari Main Janva
सदक़े मैं जावाँ वारी मैं जावाँ
सदक़े मैं जावाँ, वारी मैं जावाँ,
त्वानूँ गुरूजी जद जद वेखाँ ,
हथ मैं जोड़ाँ, सीस झुकावाँ ,
त्वानूँ गुरूजी जद जद वेखाँ ,
दिल दे अंदर वास वे तेरा,
अखियाँ विच वी रैन्दे हो,
नाल ही चलदे, नाल ही फिरदे
नाल ही उठदे बैन्दे हो,
फेर मैं कल्ली क्यों अखवावाँ,
त्वानूँ गुरूजी जद जद वेखाँ,
जिस पासे वी नज़र घुमावाँ,
हो जाँदा दरशन तेरा ,
रूप रंग सुर ताल दे विच वी,
तैंनूँ वेखे मन मेरा,
रज रज तेरियाँ सिफ़्ताँ गावाँ,
त्वानूँ गुरूजी जद जद वेखाँ ,
लगन लगा के अपणी सानूँ ,
दूर कदे वी करना ना,
जीवन दी नैया ने फिर ते,
डुब जाणा ए तरना ना,
अपणा 'साहिल' सन्मुख पावाँ,
त्वानूँ गुरूजी जद जद वेखाँ ,
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
Sunita Khosla ji
bottom of page