top of page

सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे

बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
मन में राम का नाम हो और सर पर गुरु का हाथ उसकी नाम ना डूबती जब हो दोनों का साथ
बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय

मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे
कर किरपा तेरे इशारे झोलियां सबकी भर दे
सब तेरे बाल गोपाल कर दी इनको मालूम
यह सब है तेरे सहारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे है

एक से एक निराले तेरे भक्त भोले भाले
मांगे भला सबका यह सारे हैं दिलवाले
कहीं और ना हाथ पसारे झोली सब की भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोली सब की भर दे कर

किरपा तेरे इशारे झोली सब की भर दे
सब तेरे बाल गोपाल कर दे इनको मालामाल
यह सब है तेरे सहारे झोली सब की भर दे
अपने सतगुरु के आगे हर बात कही जाती है

दिल की बातें तो हरदम दिलदार से की जाती है
यह मांगे ना चांद सितारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर जी

हर पल हो याद तुम्हारी यू खिली रहे फुलवारी
खुशबू से महकी दुनिया को सुखी हर नर नारी
सुख पावे दाता सारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोली सब की भर दे

सब तेरे बाल गोपाल कर देइनको मालो माल
यह सब है तेरे सहारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

bottom of page