सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे
बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
मन में राम का नाम हो और सर पर गुरु का हाथ उसकी नाम ना डूबती जब हो दोनों का साथ
बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे
कर किरपा तेरे इशारे झोलियां सबकी भर दे
सब तेरे बाल गोपाल कर दी इनको मालूम
यह सब है तेरे सहारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर दे है
एक से एक निराले तेरे भक्त भोले भाले
मांगे भला सबका यह सारे हैं दिलवाले
कहीं और ना हाथ पसारे झोली सब की भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोली सब की भर दे कर
किरपा तेरे इशारे झोली सब की भर दे
सब तेरे बाल गोपाल कर दे इनको मालामाल
यह सब है तेरे सहारे झोली सब की भर दे
अपने सतगुरु के आगे हर बात कही जाती है
दिल की बातें तो हरदम दिलदार से की जाती है
यह मांगे ना चांद सितारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोलियां सबकी भर जी
हर पल हो याद तुम्हारी यू खिली रहे फुलवारी
खुशबू से महकी दुनिया को सुखी हर नर नारी
सुख पावे दाता सारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे झोली सब की भर दे
सब तेरे बाल गोपाल कर देइनको मालो माल
यह सब है तेरे सहारे झोलियां सबकी भर दे
मेरे सतगुरु प्यारे प्यारे बोल मेरे श्री गुरु महाराज की जय
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर: