top of page

सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया

Satguru tumhare pyar ne hume

सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया
हमे जीना सिखा दिया हमे मस्ताना बना दिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया

ऐसी रंगी चुनरिया अपने रंग में रंगा दिया
हो दाता तुम्हारे प्यार ने हमें कैसा रंगा दिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया

भक्ति का ये गहना सतगुरु तुमने पहना दिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया

बीच भवर में नैया सतगुरु पार लगा दिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने मुझे पार करा दिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा दिया

दर दर की मैने ठोकर खाई
दर पे बुला लिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने मुझे दर पे बुला लिया
सतगुरु तुम्हारे प्यार ने हमें जीना सीखा

श्रेणी:

गुरुदेव भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page