top of page
सजी अयोध्या नगरी मेरे राम आ गए
Saji Ayodhya Nagari mere Rama aa gaye
सजी अयोध्या नगरी मेरे राम आ गए, गाओ मंगलगीत मेरे राम आ गए, लेके लक्ष्मण को संग में सियाराम आ गए, लेके हनुमत को संग में सियाराम आ गए ।।
चौक पुराओ बन्दरवार बंधाओ, पताकाएं सभी लगाओ, आये आये हमारे प्यारे आज रामजी, नजरे हटती नहीं लागे प्यारे रामजी, छाई है खुशहाली मेरे राम आ गए, गाओ मंगलगीत गाओ मेरे राम आ गए ।
दीप जलाओ,कलश सजाओ, आरती सभी उतारो, सारी नगरी हरषाई आये आज रामजी, सारी नगरी में डंका बाजे आये रामजी, हुई है पावन धरती मेरे राम आ गये, गाओ मंगलगीत गाओ मेरे राम आ गए ||
#bhajan potli
श्रेणी:
दिवाली भजन
स्वर:
Sangeeta kapurji
bottom of page