top of page
सच्चे मन से पूर्वजो पे शरधा दिखाइए,
Sache mann se purvajo pe shardha dekhaiye
सच्चे मन से पूर्वजो पे शरधा दिखाइए,
अपने पितरो का पावन वरदान पाइये,
पितर खुश होंगे तो दुःख सारे मिट जायेगे,
बिन मांगे ही जग में सम्मान पाइये।
कहते है पूर्वजो की किरपा जब मिले,
सोई तकदीर के तब दरवाजे खुले ,
चरणों में उनके भक्ति से सिर झुकाइये,
बिन मांगे ही जग में सम्मान पाइये।
अपने पितरो को जो याद करते याहा,
पूर्वजो की दया से फुले फलते याहा,
पितर देवता है उनका गुण गान गाइये,
#bhajanpotli
बिन मांगे ही जग में सम्मान पाइये।
पितर जिसके दुखी हो भटके यहाँ,
उनके परिवार ही दुःख में रहते यहाँ,
हाथ जोड़ पितर पक्ष में शमा माँगिये
बिन मांगे ही जग में सम्मान पाइये।
श्रेणी:
पितर भजन
स्वर:
Sangeeta Aggarwal ji
bottom of page