top of page
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे, तुम मुरली बजाया करो ना, नाम मुरली में ले ले के मेरा, मुझे घर से बुलाया करो ना,
shyam sunder savere savere tum murli bajaya karo na
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे, तुम मुरली बजाया करो ना,
नाम मुरली में ले ले के मेरा, मुझे घर से बुलाया करो ना,
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे....
तेरे कांधे पे काली कमरिया
और मुख पे है प्यारी मुरलिया,
मेरे घर के अगाड़ी पिछाड़ी2
तुम चक्कर लगाया करो ना,
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे....
जितना जी चाहे माखन खा लो,
घर में माखन की कोई कमी ना,
पर सखियों के घर जा जाकर2
तुम माखन चोराया करो ना,
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे....
@bhajan potli
वह वृंदावन गोकुल की गलियां,
जहां रहती हैं राधा की सखियां,
तुमने पहले तो सबको हंसाया,2
फिर हंसा कर रुलाया करो ना,
श्याम सुंदर सवेरे सवेरे....
श्रेणी:
कृष्ण भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page