श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
Shyam rang daalo gulabi milai ke
श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के गुलाबी मिलाई के गुलाबी मिलाई के
श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
शाम मेरे माथे पर रंग मत डालो
डालो तो डालो ..२मेरी बिंदिया बचाई के श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
कान्हा रंग डालो गुलाबी मिलाई के
श्याम मेरे गालों पर रंग मत डालो
डालो तो डालो...२ मेरी नथनी बचाई के श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
कान्हा रंग डालो गुलाबी मिलाई के
श्याम मेरे गले में रंग मत डालो
डालो तो डालो ...२मेरी माला बचाई के श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
श्याम मेरे हाथों पर रंग मत डालो
डालो तो डालो मेरी मुंदरी बचाई के श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
श्याम मेरे पैरों पर रंग मत डालो
डालो तो डालो....२ मेरी पायल बचाई के श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के
श्याम मेरे अंगों पर रंग मत डालो
डालो तो डालो...२ मेरी चुनरी बचाई के श्याम रंग डालो गुलाबी मिलाई के गुलाबी मिलाई के गुलाबी मिलाई के
श्रेणी:
होली भजन
स्वर:
Meenu Sethi ji