top of page
श्याम मेरा होली ख़ेड़न आया
Shyam mera holi khadan aaya
श्याम मेरा होली ख़ेड़न आया,आया फाग महीना
सोणा,वे मैं नच-२ रंग उडाया श्याम मेरा.........
सोणा मुकुट मथे ते सजदा वेख-२ दिल नइयो
रजदा,ऐसी उसने नजर चलाई, मैंनू रोग अवलडा
लाया श्याम मेरा........
फ़ुल्ला वरग़ा श्याम है मेरा पावे कुंज गली विच
फेरा,फिर हंसदा-२ बंसी बजावे,मन वेख-२
हर्षाय ा श्याम मेरा........
श्याम ने ऐसी धूम मचाई सखियां रल-मिल देण
बधाई,अतुल आनंद प्रेम रस बरसे,अजी मन में
श्याम समाया श्याम मेरा..........
श्रेणी:
होली भजन
स्वर:
Sangeeta kapur ji
bottom of page