top of page

श्याम ने रौनका लाईया के आज ते कमाल हो गया

Mere sham ne ronka lagaiyan Ke Aaj te Kamal Ho Gaya

मेरे श्याम ने रोनका लगाईया आज ते कमाल हो गया
हारां वाले ने रोनका लगाईया आज ते कमाल हो गया

चौकी सजा के कान्हा जोत जगाइ ए
रल मिल भक्ता ने खुशी मनाई ए
एक दूजे नू देन बधाइयां आज ते कमाल हो गया

वजदे ने ढोल ते वजदे नगाड़े
भंगड़ा पाके नचदे ने सारे
चारों पासे ने खुशियां छाईयां आज ते कमाल हो गया

राधा रानी नाल रास रचाई ए
ले लो जो भी लेना खुशियां छाई ए
मुरली वाले ने मौजा लुटाईया आज ते कमाल हो गया

दूरों दूरों कान्हा भगत तेरे आए ने
सारेया ने मिल के जयकारे तेरे लाए ने आज सारेयां ने भजन है गाईयां आज ते कमाल हो गया

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Meenu sethi ji

bottom of page