top of page

श्याम ने ऐसी बंसी बजाई, राधा नाचती आई रे, मेरा श्याम दीवाना।

Shyam ne aise bansi bajai radha nachti aai re mera shyam diwana

श्याम ने ऐसी बंसी बजाई, राधा नाचती आई रे, मेरा श्याम दीवाना।

जब मैं अपने घर से निकली, दूध दही बिखराई रे़, मेरा श्याम दीवाना।

जब मैं गई थी पनिया भरण को, मटकी फोड़ गिराई रै, मेरा श्याम दीवाना।

जब मैं गई थी झूला झूलन को, ऐसी पींघ चढ़ाई रे, मेरा श्याम दीवाना।

जब मैं गई थी होली खेलन को, ऐसा रंग लगाया रे, मेरा श्याम दीवाना।

श्याम ने ऐसा रंग दिया मुझको, लालो लाल हो आई रे, मेरा श्याम दीवाना।

जब मैं गई थी वृंदावन को, नैनों से नैन मिलाए रे, मेरा श्याम दीवाना।
@bhajan potli
राधे श्याम की सुंदर जोड़ी, सखियों ने नज़र उतारी रे, मेरा श्याम दीवाना।

श्याम ने ऐसी बंसी बजाई, राधा नाचती आई रे, मेरा श्याम दीवाना।

श्रेणी:

कृष्ण भजन

स्वर:

Pooja Tanejaji

bottom of page