top of page

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नही हूँ

Sheran wali bula lo mujhe bhi dware aane k kabil nahi ho

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नही हूँ,
मैं गुनाहंगार हूँ माफ कर दो सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,

मोह माया में ऐसी फंसी हूँ, जैसे बदली में चंदा छूपे हों,
मेरी मैया दर्श दे दो, पास आने के काबिल नहीं हूँ,

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनाहंगार हूँ माफ कर दो सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,

रुठता है तो रुठे जमाना, मुझे दूनिया की परवाह नहीं है,
मेरी मैया ना तुम रुठ जाना, मैं मनाने के काबिल नहीं हूँ,

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनाहंगार हूँ माफ कर दो सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,

मेरी मैया तू इतना रहम कर, दिल में आ जा तू मेहमान बनकर,
दर्द दिल का बढा जा रहा है, जो बताने के काबिल नहीं हूँ,

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनाहंगार हूँ माफ कर दो सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,@bhajanpotli

खुश्क लब आखें पथरा गई हैं, धङकनो का भरोसा नहीं है,
जिन्दगी मौत से लङ रही है, लब हिलाने के काबिल नहीं हूँ,

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनाहंगार हूँ माफ कर दो सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,

गम ने मारा है गम ने सताया गम ने हमको परेशा किया है,
गम मे हम इस कदर दब चुके है सर उठाने के काबिल नहीं हूँ,

शेरांवाली बुला लो मुझे भी द्वारे आने के काबिल नहीं हूँ,
मैं गुनाहंगार हूँ माफ कर दो सर झुकाने के काबिल नहीं हूँ,

श्रेणी:

देवी भजन

स्वर:

Usha Arora Ji

bottom of page