top of page

शुभ घड़ी आई देवा सब नू वधाई कली कली मुस्काई सईयो मेरी मैया आई ने

Shubh ghadi aai deva sab nu badhai kal kali mushkai meri maiya aai ne

शुभ घड़ी आई देवा सब नू वधाई कली कली मुस्काई सईयो
ओ मेरी मैया आई ने शेरावाली आई ने 2

उडिका कदो दिया लगियां, मैं रास्ता तक तक थकिया
मेरिया सुख गईया अंखियां, मैं सवरा चुन चुन रखियां
के आज मेरी, झोली भर दे, के मेरा, दामन भर दे
ओ मेरी मैया आई ने शेरावाली आई ने

मेरे घर दे, जागे भाग वे, असा जीवा दे, जागे भाग वे
मेरे मइया आन बिराजे, बाजे शहनाईया बाजे
आज सब मंगल गाओ, रल मिल खुशियां मनाओ
ओ मेरी मैया आई ने शेरावाली आई ने

मइया सोणा रूप, धर आइ, सोना लाल लाल चोला पाइ
ऐदा रूप ना, झलया जाइ, अरशा तो चन्न वी शर्माइ
#bhajanpotli
जेडा दर ते, तेरे आए, जिने तेरे, दर्शन पाए
ओ मेरी मैया आई ने शेरावाली आई ने

मेहरा वालिया मेहर कमाई मेरे हृदय डेरा लाई
मेरे ओगण वल ना जाई अपने चरणा विच लाई
अज मै अर्जा कर दी, आज मैं मिंता कर दी
ओ मेरी मैया आई ने शेरावाली आई ने
#punjabibhajan

श्रेणी:

नवरात्रि भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page