top of page
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया, मैने म ांगा जो उससे भी ज्यादा दिया।
Shukriya shukriya maa tera shukriya maine manga jo usse bhi jayada diya
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया,
मैने मांगा जो उससे भी ज्यादा दिया।
मैने मांगा था माथे का टीका ओ माँ,
तूने सिन्दूर लगा कर सुहागन किया।
शुक्रिया शुक्रिया--------
मैने मांगी थी माथे की बिन्दीया ओ माँ,
तूने चुनरि ओढा कर सुहागन किया।
शुक्रिया शुक्रिया--------
मैने मांगी थी हाथों मे चूडियां ओ माँ,
तूने मेहंदी लगाकर सुहागन किया।
शुक्रिया--------
मैने मांगी थी पैरों मे पायल ओ माँ,
#bhajanpotli
तूने महावर लगा कर सुहागन किया।
शुक्रिया----------
मैने मांगी थी सखियाँ सहेलियां ओ माँ,
तूने सैयां मिला कर सुहागन किया।
शुक्रिया शुक्रिया माँ तेरा शुक्रिया मैने मांगा जो उससे भी ज्यादा दिया।
#suhagbhajan #karwachouth
श्रेणी:
सुहाग गीत
स्वर:
Pooja Tanejaji
bottom of page