top of page

शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,

Shiv Shankar dhamru wLe mera sahara tu hi hai

शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है
मेरा सहारा तू ही है, मेरा सहारा तू ही है ,

तेरी जटों में गंगा साजे, गल नाग राज विराजे
तू तो सबके कष्ट मिटादे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

तेरी माथे में चन्दा साजे, कानो में कुंडल साजे
तूने लाखों पापी तारे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

तू खावे भंग के गोले, तू अलक निरंजन बोले
तू द्वारे दया के खोले, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

मेरी नैया डगमग डोले, इक तू ही है रे खीवया
मेरी नैया पार लगादे, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
Bhajan potli
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

जग वालो ने ठुकराया, मैं द्वारे तेरे पे आया
अब तू तोह मुझे अपनाले, मेरा सहारा तू ही है,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू ही है,
लोक्कां दे लक्खा सहारे मेरा सहारा तू ही है

श्रेणी:

शिव जी भजन

स्वर:

Usha Arora ji

bottom of page