top of page
शिव भोले का रूप है मेरे गुरु जी
ओम नमः शिवाय,शिवजी सदा सहाय|
ओम नमः शिवाय,गुरुजी सदा सहाय|
शिव भोले का रूप है मेरे गुरु जी चरणों में तेरे सदा रहूंँ जी|
गुरुजी__ गुरुजी_
खुशियाँ ही खुशियाँ तू मेरी झोली दे विंच पाइयाँ,
तेरी बरकत ते नाल गुरुजी घर विंच खुशियां आइयाँ,
तू ही मेरा रब है, तू ही मेरा साइयाँ,
छड के मैं सब कुछ तेरे दर ते
आइयाँ|
गुरुजी__ गुरुजी__
गुरु गुरु मैं जपती जाऊंँ, गुरु गुरु मैं गाऊँ,
तन मन धन से सेवा करके, सेवक बन के निभाऊँ,
तेरी ही सेवा कर्म हो मेरा, तेरी ही सेवा धर्म हो मेरा|
गुरुजी__ गुरुजी__
श्रेणी:
गुरुदेव भजन
स्वर:
पूजा तनेजा जी