शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा,
Shiv ke charno me karke basera laga jiwan me khushiyo ka dhera,
शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
मिट गया हर भरम हर अंधेरा।लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
मैने अर्जी जो दर पे लगाई।भोले बाबा ने की है सुनवाई। दुःख दुविधा ने फिर नही घेरा।लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
झूठी दुनियां से करके किनारा।नाम भोले का मन से पुकारा।हाथ भोले ने थाम लिया मेरा।लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
मंत्र शिव का जो मन में बसाया।नए संसार में खुद को पाया।दिया शंभू ने उजला सबेरा।लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
#bhajanpotli
शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
स्वर्ग पाने की चाहत नहीं है।शिव जहां मेरे मंजिल वहीं है। लख चौरासी कट गया फेरा।लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
शिव के चरणों में करके बसेरा,लगा जीवन में खुशियों का ढेरा।
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Musical दिवाकर