top of page
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा
Shanker mera pyara
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे,
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा॥
माँ री माँ वो डमरू वाला, तन पे पहने मृग की छाला।
रात मेरे सपनो में आया, आ के मुझ को गले लगाया।
गले लगा कर मुझ से बोला, मैं हूँ तेरा रखवाला॥
॥ शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा...॥
माँ री माँ वो मेरा स्वामी, मैं उस के पट की अनुगामी।
वो मेरा है तारण हारा, उस से मेरा जग उजारा।
है प्रभु मेरा अन्तर्यामी, सब का है वो रखवाला॥
॥ शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा...॥
शंकर मेरा प्यारा, शंकर मेरा प्यारा।
माँ री माँ मुझे मूरत ला दे, शिव शंकर की मूरत ला दे,
मूरत ऐसी जिस के सर से निकले गंगा धरा॥
श्रेणी:
शिव जी भजन
स्वर:
Laxmi Khanduja ji
bottom of page