वो तो लाल लंगोटे वाला है वो तो मां अंजनी का लाला है
wo to lal lagote wala hai wo to maa anjani ka lala hai
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो मां अंजनी का लाला है...
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवु सुदशरथ अजर बिहारी,
वो तो मंगल करने वाला है
वो तो मां अंजनी का लाला है
रघुकुल रित सदा चली आई,
प्राण जाये पर वचन ना जाये,
वो तो वचन निभाने वाला है,
वो तो मां अंजनी का लाला है
संकट से हनुमान छुडावे,
मन क्रम वचन ध्यान जो लावे,
वो तो पार लगाने वाला है, वो तो मां अंजनी का लाला है
भुत पिशाच निकट नही आवे,
महावीर जब नाम सुनावे,
वो तो भुत भगाने वाला है, वो तो मां अंजनी का लाला है...
विध्यावान गुनी अति चातुर,
राम काज करिबे को आतुर,
वो तो काज सवारने वाला है, वो तो मां अंजनी का लाला है...
सब सुख लए तुम्हारी शरणा,
तुम रक्षक का हू को डरना,
वो तो डर भगाने वाला है, वो तो मां अंजनी का लाला है...
@bhajan potli
गहरी नदिया नाव पुरानी,
पार करो मेरे अन्तर्यामी
वो तो भव, पार कराने वाला है, वो तो मां अंजनी का लाला है.
वो तो लाल लंगोटे वाला है, वो तो मां अंजनी का लाला है...
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal