वाह रे वाह मेरे बाला जी, तेरी हवा गगन में घूम रही,
Wah re wah mere balaji
वाह रे वाह मेरे बाला जी, तेरी हवा गगन में घूम रही,
हवा गगन में घूम रही, तेरी हवा गगन में घूम रही
वाह रे वाह मेरे बाला जी, तेरी हवा गगन में घूम रही,
दूर दूर से दुखिया आते, अर्जी और दरखास लगे,
तेरे चरणों को मेरे बाबा2 दुनिया आके चुम रही,
वाह रे वाह मेरे बाला जी तेरी हवा गगन में घूम रही,
प्रेत राज की चली सवारी, भेरो के मन्त्र चाले है
लोट पोट हो रहे2 है संकट पवन में कैसी झूम रही,
वाह रे वाह मेरे बाला जी तेरी हवा गगन में घूम रही
@bhajan potli
बाबा तेरा करके दर्शन, मन प्रसन्न हो जाता है,
तेरे प्यार में घाटे वाले2 सारी संगत झूम रही,
वाह रे वाह मेरे बाला जी तेरी हवा गगन में घूम रही,
दासी तेरे भजन गावे, दासी ये गुण गान करे,
गली गली में तेरे नाम की2 मची ये कैसी धूम रही,
वाह रे वाह मेरे बाला जी तेरी हवा गगन में घूम रही
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal (Dimple)