top of page

वनवास पूरा करके, भगवान आए हैं वो देखो दशरथ नंदन, प्रभु श्रीराम आए हैं

Vanvaas pura karke bhagwan aaye hai

वनवास पूरा करके, भगवान आए हैं
वो देखो दशरथ नंदन, प्रभु श्रीराम आए हैं

ऊँचे आसन पर बैठे, श्रीराम जानकी
कितनी प्यारी है शोभा, करुणानिधान की
लक्ष्मण के संग हनुमान जी, क्या रंग जमाए हैं
वो देखो दशरथ नंदन, प्रभु श्रीराम आए हैं

स्वागत में प्रभु श्रीराम के, घर घर दिवाली है
रौशन हुआ है हर घर, आभा निराली है
भगतों से मिलने मुक्ति, के धाम आए हैं
वो देखो दशरथ नंदन, प्रभु श्रीराम आए हैं
@bhajan potli

श्रीराम नाम जयकारे, दुनिया में, गूंज रहे
बनके दीवाने हम भी इन, गलियों में घूम रहे
मस्ती में मगन हो "आशु ", जय जयकार लगाए हैं
वो देखो दशरथ नंदन, प्रभु श्रीराम आए हैं

श्रेणी:

दिवाली भजन

स्वर:

Sarika Bansal

bottom of page