top of page

ले खड़ताल भवन में नाचे देखो मां अंजनी का लाला

Le khadtal bhawan me nache dekho maa anjani

लेके खड़ताल भवन में नाचे देखो माँ अंजनी का लाला,
माँ अंजनी का लाला नाचे माँ अंजनी का लाला,

राम नाम की धुन में होके बजरंगी हरषाई
राम नाम की माला जपते भक्ति में खो जाई,
सालासर में बाला जी ने सबका संकट काटा,
लेके खड़ताल भवन में नाचे..........

भक्ति और शक्ति के दाता भजरंगी बलकारी,
भजरंगी बलकारी जिनको पूजे दुनिया सारी,
राम नाम के रंग में डुभे ये तो बजरंग बाला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे....

कोई भी संकट इनके आगे कभी नहीं टिक पाए,
जिसके सिर पर हाथ राम का वो कभी नहीं गबराये,
कंधे मुज जनेऊ साजे भक्तो का रखवाला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे........

नरेश जांगड़ा शरण पकड़ ले बजरंगी की आके,
अंजू शर्मा मिल गई भक्ति राम नाम गुण गाके
ये तो सबको नाच नाचवे इनका खेल निराला,
लेके खड़ताल भवन में नाचे ......

श्रेणी:

हनुमान भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page