top of page
लेके हाथों में खड़ताल, जपते रहते राम राम, छम छम नाचे जी नाचे, देखो वीर हनुमान.
leke hatho mai khadtaal japte rahte ram ram cham cham nache ji nache dekho veer hanuman
लेके हाथों में खड़ताल, जपते रहते राम राम,
छम छम नाचे, जी नाचे, देखो वीर हनुमान.....
सीने में जिनके है राम समाए, राम बिना इन्हें कुछ ना सुहाए,
इनकी भक्ति है अपार, इनकी महिमा अपरम्पार
छम छम नाचे जी नाचे, देखो वीर हनुमान हो
लेके हाथों में खड़ताल.....
राम सिया के हनुमत प्यारे, माँ अंजनी के हैं राज दुलारे,
हनुमत करते उनके काम, जो भी रटते राम राम
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान हो
लेके हाथों में खड़ताल.....
@bhajan potli
हनुमत तुमको नमन है मेरा, भक्तों का है ये जीवन तेरा ,
हमको पूरा है विश्वास, हरदम रहते सबके साथ
छम छम नाचे जी नाचे देखो वीर हनुमान
हो लेके हाथों में खड़ताल.....
श्रेणी:
हनुमान भजन
स्वर:
Sarika Bansal
bottom of page