top of page

लाल लाल उड़े रे गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में

Lal lal ude re gulal balaji tere mandir mai

लाल लाल उड़े रे गुलाल बालाजी तेरे मंदिर में
बालाजी तेरे मंदिर में बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे रे

कोई चढ़ावे चंपा चमेली
और मैं चढ़ाऊ फूल लाल बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल

कोई चढ़ावे केसर रोली
मैं चढ़ाऊं सिंदूर लाल बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल

कोई चढ़ावे पेड़ा बर्फी
मैं चढ़ाऊ लड्डू 4 बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल

कोई चढ़ाए पीला पितांबर
मैं चढ़ाऊं चोला लाल बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल

कोई कराए गीता रामायण
मै कराऊं सुंदरकांड बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल

कोई जाए मंदिर शिवालय
मैं जाऊं सालासर धाम बालाजी तेरे मंदिर में
लाल लाल उड़े रे गुलाल

श्रेणी:

होली भजन

स्वर:

Sarika Bansal (Dimple)

bottom of page